बॉक्स के अंदर फाउल पर मिलने वाली थी पेनल्टी, रोनाल्डो ने रेफरी से कहकर बदलवाया फैसला, फैंस का दिल जीता

दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलरों में से एक पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोमवार को मैदान पर अपनी एक हरकत से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। एशियाई चैम्पियंस लीग में पर्सेपोलिस के खिलाफ अपनी टीम अल नस्र के मुकाबले के दौरान रोनाल्डो ने रेफरी को पेनल्टी का फैसला पलटने के लिए कहा। यह देखकर फैंस हैरान रह गए। रोनाल्डो को अक्सर देखा गया है कि वह पेनल्टी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते, लेकिन इस मैच में उन्होंने पेनल्टी लेने से मना कर दिया। फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि रोनाल्डो ने दिल जीत लिया दरअसल, अल नस्र के काउंटर अटैक के दौरान पर्सेपोलिस के बॉक्स के अंदर उसके एक खिलाड़ी का पैर डिफेंस करने के दौरान रोनाल्डो से लग गया और वह गिर गए। इसके बाद रेफरी ने अल नस्र क्लब को पेनल्टी दी। हालांकि, रोनाल्डो तुरंत रेफरी के पास गए और उन्हें अपना फैसला पलटने के लिए कहा। अल नस्र ने के बाकी खिलाड़ियों ने भी फिर पेनल्टी लेने का दावा नहीं किया। पुर्तगाल फॉरवर्ड ने रेफरी के सामने स्वीकार किया कि यह फाउल नहीं था। रेफरी ने वीडियो असिस्टेंट रेफरी से सलाह लेने के बाद पेनल्टी रद्द करने का फैसला किया। इससे पहले अल नस्र को 17वें मिनट में ही झटका लगा था जब टीम के एक खिलाड़ी अली लजामी को रेफरी ने रेड कार्ड दिखाया था। इससे टीम 10 खिलाड़ियों से ही खेली। हालांकि, दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो सका। अल नस्र के कप्तान 38 साल के रोनाल्डो को दूसरे हाफ की शुरुआत में गर्दन पर चोट लगी थी। इसके बाद 77वें मिनट में ज्यादा परेशानी होने पर उन्हें मैदान से बाहर बुला लिया गया। ईरानी क्लब (पर्सेपोलिस) के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ के बावजूद रोनाल्डो के अल नस्र ने एशियाई चैम्पियंस लीग के नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है। अल नस्र का सामना शुक्रवार को सऊदी प्रो लीग में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी अल हिलाल से होगा। रियाद में होने वाले इस मुकाबले से पहले ग्रुप ई के सभी चार मैच जीतने वाली अल नस्र की टीम को अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए अल अव्वल पार्क में केवल एक अंक की जरूरत थी। अंत में हुआ भी ऐसा ही। एक अंक लेकर अल नस्र की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।