मावठ की बारिश से पारा 3 डिग्री डाउन, अब कोहरा व कड़ाके की सर्दी झेलने हो जाओ तैयार
मुरैना। बेस्टर्न डिस्टरवेंस के चलते आज सुबह से पूरे चम्बल अंचल में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। ओलों की हल्की बौछार के साथ शुरू हुई आधे घंटे की बारिश ने पूरे शहर को तर-बतर कर दिया। दोपहर को दो-तीन घंटे के।लिए आसमान साफ रहने के बाद फिर बदल घिरने लगे। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन तक इसी तरह का मौसम रहने वाला है। आज 16 एमएम वारिश दर्ज की गई है। दो दिन बाद मौसम साफ होने के बाद धूप खिलते ही घना कोहरा व कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी। वारिश की बजह से आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री नीचे की ओर लुढ़क गया है। मावठ की यह वारिश रवि फसल के लिए अमृत के समान लाभ दायक साबित होगी।
जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते आज रात से ही आसमान में काले बादल छा गए। हल्की सर्दी के साथ सुबह होते ही लोग अपनी-अपनी दिनचर्या मे व्यस्त थे, तभी 9 बजे आसमान में बादलों की तेज गढ़-गड़ाहट हुई और ओलों की बौछार होने लगी। आसमान से ओले गिरते देख लोगों की जान हलक में आ गई। कुछ ही मिनिटों के बाद ओलों की हल्की बौछार बंद होते ही बारिश होने लगी। करीब आधे घंटे की बारिश ने पूरे शहर को तर-बतर कर दिया। मावठ की यह वारिश सिर्फ शहर में ही नहीं हुई है, बल्कि पूरे चंवल अंचल में एक समान हुई है। वारिश बंद होने के बाद दोपहर को करीब 2-3 घंटे के लिए मौसम साफ हो गया, इसके बाद फिर आसमान में काले बादल घिर आए। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी हारवेंद्र सिंह का कहना है कि, आज एक एमएम वारिश होने का पूर्वानुमान था, लेकिन 16 एमएम वारिश दर्ज की गई है। कल भी इसी तरह का मौसम रहने वाला है। वारिश की बजह से आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर 14 पर आ गया है। वहीं अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है। आगामी दो-तीन दिन बाद मौसम साफ होते ही, जैसे ही धूप निकलेगी, घना कोहरा शुरू हो जाएगा। इसी के साथ कड़ाके की सर्दी का एहसास भी होने लगेगा। मावठ की यह वारिश रवि फसल के लिए अमृत के समान लाभदायक साबित होगी। इससे गेंहू व सरसो दोनों फसलों में जबरदस्त वृध्दि होगी।