Fri. Nov 22nd, 2024

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 को, सफल आयोजन को लेकर वर्चुअल बैठक

बूंदी जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का 9 दिसंबर को आयोजन होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बूंदी न्याय क्षेत्र के न्यायिक अधिकारी और अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ वर्चुअल बैठक हुई।

इसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों को निस्तारित करने के लिए सभी अधिवक्ताओं को प्रेरित किया गया और उनसे सहयोग की भी अपील की गई।

लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारान की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है। लोक अदालत में शीघ्र व सुलभ न्याय मिलता है। निर्णय की कोई अपील नहीं होती है। सिविल कोर्ट के आदेश की तरह पालना होती है, कोर्ट फीस की वापसी होती है, विवाद का अंतिम रूप से निपटारा व समय की बचत होती है। आमजन से अपील की जाती है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रकरण को रखवाकर लोक अदालत का अधिक से अधिक फायदा उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *