शूटिंग के लिए मनाली पहुंचीं कृति सेनन
कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली में लंबे समय के बाद एक बार फिर बालीवुड कलाकारों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन व टेलीविजन कलाकार शहीर शेख मनाली पहुंचे हैं। बुधवार को मनाली के प्रसिद्ध सोलंग वैली रिजॉर्ट में नेटफ्लिक्स पर आने वाले वाली फिल्म के लिए सीन फिल्माए गए। कथा पिक्चर के प्रोडक्शन हाउस के तहत फिल्म बनाई जा रही है।
चार दिसंबर तक मनाली सहित लाहौल-स्पीति में सीन फिल्माए जाएंगे। टेलीविजन के बाद शहीर अब फिल्म करने जा रहे हैं, जहां पर उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन होंगी। फिल्म यूनिट के मनाली आने यहां के होटल, टैक्सी व स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिला है। शहीर मनाली के बड़ा गढ़ रिजॉर्ट भी पहुंचे। जहां पर उन्होंने रिजॉर्ट के मालिक नकुल खुल्लर से मुलाकात की।