Tue. Apr 29th, 2025

एमडीडीए ने 43 बीघा अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त

एमडीडीए की टीम ने विकासनगर तहसील क्षेत्र के बाढ़वाला, भीमावाला गुरुद्वारे के पास, नवाबगढ़ रोड पर 43 बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। तीनों कॉलोनाइजर को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। बावजूद तीनों ने साइट पर काम नहीं रोका था। शुक्रवार को सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज की अगुवाई में एमडीडीए की टीम विकासनगर तहसील क्षेत्र के बाढ़वाला में आटा-चक्की के पास पहुंची। यहां 25 बीघा भूमि पर ओमप्रकाश जोशी अवैध प्लॉटिंग कर रहे थे। टीम ने मकानों की नींव और कच्चे रास्ते को जेसीबी से तोड़ दिया। वहीं, भीमावाला गुरुद्वारे के पास मनोहर सिंह और मधुकर महावर के 10 बीघा में की जा रही प्लॉटिंग को धवस्त किया गया।
इसके बाद टीम ने नवाबगढ़ की ओर रुख गया। नवाबगढ़ रोड पर अक्षत गुप्ता के 8 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग के रास्ते और नींव को ध्वस्त किया। सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया कि अवैध निर्माण और प्लॉटिंग को लेकर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। टीम में जेई जितेंद्र मौर्या, जेई पीएमयू युगांत रावत, सुपरवाइजर अजय श्रीवास्तव, अमर लाल भट्ट और पुलिस बल शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *