विस्फोटक बैटिंग को लेकर रिंकू सिंह ने दी प्रतिक्रिया, बताया रायपुर में कैसे किया कमाल
रिंकू सिंह ने लंबा सफर तय करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की ब्लू जर्सी पहनी. आईपीएल 2023 में आखिर ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाकर सुर्खियों में आने वाले रिंकू सिंह ने अब बता ही दिया कि कैसे वो शानदार छक्के मारने में कामयाब हो पाते हैं. रिंकू इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा हैं.
सीरीज़ में अब तक खेले गए चार मैचों की तीन पारियों में बैटिंग करते हुए रिंकू सिंह ने बखूबी फिनिशर की भूमिका अदा की है. तीन में दो बार रिंकू नाबाद रहे हैं. रायपुर में खेले गए सीरीज़ के चौथे मैच में रिंकू ने 29 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली. इस दौरान युवा जितेश शर्मा उनके साथ क्रीज़ पर मौजूद रहे. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 32 गेंदों में 56 रनों की साझेदारी की.
वहीं चौथे टी20 के बाद रिंकू सिंह मे जितश शर्मा से बात करते हुए लंबे और शानदार छक्के लगाने का राज खोला, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया. वीडियो मे जितेश शर्मा ने रिंकू सिंह से पूछा, “आपके 100 मीटर छक्के का राज क्या है?” इसका जवाब देते हुए रिंकू ने कहा, “कुछ नहीं, आपको पता है मैं आपके साथ ही जिम करता हूं. अच्छा खाना खाता हूं और वेट उठाने का बड़ा शौक है तो…अंदर से नेचुरल पॉवर है मेरे अंदर.”
जितेश ने रिंकू से दूसरा सवाल पूछा, “आपको देखकर ऐसा लग नहीं रहा था कि पहली आपकी पहली सीरीज़ है, मुझे बहुत प्रेशर था जब मैं बैटिंग के लिए गया, लेकिन आप बिल्कुल शांत लग रहे थे, गेंद के हिसाब से मार रहे थे. उसकी कैसी तैयारी थी? इसके जवाब में रिंकू ने कहा, “काफी टाइम से खेल रहा हूं. आईपीएल में भी 5-6 साल हो गए, तो वहीं कॉन्फिडेंस है. खुद को बैक करता हूं, जितना हो सके खुद को शांत रखता हूं.”