यूपी बोर्ड ने जारी की डिबार केंद्रों की सूची, सबसे अधिक अलीगढ़ के सेंटर डिबार
मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी माह से शुरू होने जा रही है। यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा के लिए डिबार केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय की बात करें तो इसमें करीब 56 केंद्र डिबार हुए हैं। जिसमें सबसे अधिक अलीगढ़ के केंद्र हैं।
अलीगढ़ में 29, आगरा, एटा में पांच, बागपत व मुजफ्फरनगर में एक-एक केंद्र डिबार हुआ है। इसके अलावा बोर्ड के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची दस दिसंबर तक जारी होगी। डीआईओएस राजेश कुमार ने बताया कि परीक्षितगढ़ क्षेत्र के एक प्रधानाचार्य को बोर्ड परीक्षा से पहले आजीवन डिबार किया गया है।