रात-दिन मेहनत का सौंदर्यीकरणका कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
इन्वेस्टर समिट में अब चंद दिन शेष रह गए हैं। युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट से दिलाराम चौक तक मार्ग मरम्मतीकरण, सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और रात-दिन मेहनत कर सौंदर्यीकरण व अन्य कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सोनिका ने एयरपोर्ट तिराहे से लेकर दिलाराम चौक तक निरीक्षण करते हुए निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट चौक, हिमालयन चौक, भानियावाला रोड, भानियावाला चौक, लच्छीवाला, मोहकमपुर से देहरादून तक नगर पालिका, एमडीडीए और लोनिवि के माध्यम से कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जौलीग्रांट से लच्छीवाला तक निरीक्षण के दौरान डोईवाला प्रशासन और एमडीडीए के अधिकारियों को फसाड, सौंदर्यीकरण, उद्यानीकरण के कार्यों के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और रात-दिन मेहनत कर पूरा कराने के निर्देश दिए। नगर पालिका डोईवाला को संबंधित स्थलों पर प्रतिदिन सफाई कार्य करने और दुकानों के आगे सड़क पर सामान लगाने पर कार्रवाई को कहा। मार्ग किनारे पेड़ों पर सौंदर्यीकरण कार्य फसाड और रंगरोगन कार्यों में एकरूपता रखने के निर्देश दिए।
डीएम ने ऊर्जा निगम को बिजली के पोलों की पेंटिंग करने और झूलते तारों को हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, तहसीलदार डोईवाला सोहन सिंह रांगड़ सहित नगर निगम, एमडीडीए, राजस्व, ऊर्जा निगम के अधिकारी मौजूद रहे।