Fri. Nov 1st, 2024

तितलियों के संसार के पर्यटकों को होंगे दीदार

लच्छीवाला फॉरेस्ट नेचर पार्क में बना हर्बल गार्डन और तितली पार्क पर्यटकों के लिए आने वाले सीजन में खुल जाएंगे। जिससे पर्यटक तितलियों का संसार देखने के साथ औषधिय गुणों वाले पौधों के बारे में जानकारी ले सकेंगे।

लच्छीवाला नेचर पार्क में पर्यटकों की हर साल संख्या बढ़ रही है। पार्क में कृत्रिम झील का विस्तार किया जा रहा है। वहीं अब पांच हेक्टेयर में बनाए गए हर्बल गार्डन और तितली पार्क को भी पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी है। पार्क परिसर में वन विभाग ने हर्बल गार्डन तैयार किया है। जिसका मकसद पर्यटकों को औषधीय गुणों वाले पौधों के बारे में जानकारियां देना है। पार्क में तितली पार्क भी बना है, जहां रंग-बिरंगी तितलियों का संसार है। लेकिन इनको पर्यटकों के लिए अभी तक नहीं खोला गया है। लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के बाद वन विभाग ने हर्बल गार्डन और तितली पार्क को आने वाले सीजन से खोलने की तैयारी की है। पार्क में पर्यटकों को नेचर ट्रेल से लेकर कैनोपी व्यू का आनंद मिलेगा।
नेचर पार्क के हर्बल गार्डन में ऐलोवेरा, धातकी, अनार, सीता अशोक, निर्गुडी, विषमार, पुत्रजीवां, हरश्रृंगार, प्रियांगु, आंवला, हरड, बहेड़ा, जामुन, मरोडफली, बेल, अमलतास, बिक्सा, रीठा, इलाइची, कपूर, श्यामातुलसी, जावाग्रास, लेमनग्रास, देशी गुड़हल,नीम, अखरोट, टिमरू, गरम मसाला, दालचीनी, नींबू, वन हल्दी आदि कई प्रकार के जड़ी-बूटी और औषधीय पौधों के बारे में पर्यटक जान सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *