Wed. Apr 30th, 2025

बन्नू स्कूल में बन रहे कंट्रोल रूम से संचालित होंगे इन्वेस्टर्स समिट के वाहन

इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों से लेकर एस्कॉर्ट को मुहैया कराई जाने वाली गाड़ियों का संचालन करने के लिए बन्नू स्कूल में कंट्रोल रूम बन रहा है। कंट्रोल रूम से इन्वेस्टर्स समिट के दो दिनों में 500 गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। परिवहन विभाग ने कंट्रोल रूम की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अफसरों की तैनाती कर दी है। इन्वेस्टर्स समिट में वाहनों को लेकर उद्योगपतियों को कोई समस्या न हो, यह बड़ी चुनौती रहेगी। उद्योगपतियों को एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक जाने में कहीं भी कोई दिक्कत न हो, इसके लिए परिवहन विभाग ने बन्नू स्कूल में कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम का काम गाड़ियां प्रदाता कंपनी बार्मर एंड लॉरी से समन्वय स्थापित कर उद्योगपतियों को समय पर गाड़ी उपलब्ध कराना रहेगा। आयोजन ही नहीं उद्योगपतियों को समिट के अलावा भी कहीं जाना हाेगा तो उसके लिए भी कंट्रोल रूम कार की व्यवस्था करेगा। आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम के कई काम रहेंगे। कंट्रोल रूम सबसे पहले सर्विस प्रोवाइडर से कार को कब्जे में लेगा। कारों की चेकिंग कराएगा। जिला प्रशासन व उद्योग विभाग से अतिथि उद्योगपतियों की सूची लेगा। उनका कार्यक्रम पता करेगा। टाइमिंग के अनुसार उन्हें कार एयरपोर्ट पर उपलब्ध कराएगा

प्रत्येक उद्योगपति के साथ एक लाइजनिंग अफसर (एलओ) की तैनाती की गई है। ये अफसर देखेंगे कि उद्योगपतियों को आवंटित कारें समय से पहुंची हैं या नहीं। कारों में साफ-सफाई के इंतजाम से लेकर ट्रैफिक पुलिस के प्लान के अनुसार रूट पर कारों को ले जाने का कार्य एलओ देखेंगे। एयरपोर्ट से रिसीव कर वापसी में एयरपोर्ट तक छोड़ने की पूरी जिम्मेदारी एलओ की होगी।

प्रत्येक शीर्ष उद्योगपति के साथ एलओ मौजूद रहेंगे। ये उन्हें होटल से लेकर आयोजन स्थल तक के बारे में बताएंगे। आयोजन स्थल पर 15 मिनट पहले पहुंचाने की जिम्मेदारी भी एलओ की होगी। आयोजन स्थल पर उद्योगपति को किस सीट पर बैठना है, यह भी एलओ ही बताएंगे। इसके अलावा एमओयू साइन कराने से लेकर आयोजन के बाद घूमने की जगहों के बारे में बताने का काम भी एलओ का होगा।

एलओ को कंट्रोल रूम से किट दी जाएगी। इसमें उद्योगपतियों के बारे में पूरी जानकारी, उनके नंबर, इवेंट की जानकारी, आसपास के स्थानों की डिटेल, कार और उसके चालक का विवरण होगा। इसके अलावा चालक को भी एक किट दी जाएगी। इसमें तौलिया से लेकर पानी की बोतल होगी।

एलओ के अलावा उद्योगपतियों के साथ एक पीएसओ भी तैनात रहेगा, जो उद्योगपतियों को निजी तौर पर मदद करेगा। करीब 500 अफसर एलओ और पीएसओ की ड्यूटी में लगाए गए हैं।

बन्नू स्कूल में इन्वेस्टर्स समिट के लिए कंट्रोल रूम बना लिया गया है। यहीं से सभी वाहनों का संचालन किया जाएगा। किसी भी उद्योगपति को वाहनों की कोई समस्या नहीं होगी।
– शैलेश तिवारी, आरटीओ प्रवर्तन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *