बन्नू स्कूल में बन रहे कंट्रोल रूम से संचालित होंगे इन्वेस्टर्स समिट के वाहन
इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों से लेकर एस्कॉर्ट को मुहैया कराई जाने वाली गाड़ियों का संचालन करने के लिए बन्नू स्कूल में कंट्रोल रूम बन रहा है। कंट्रोल रूम से इन्वेस्टर्स समिट के दो दिनों में 500 गाड़ियों का संचालन किया जाएगा। परिवहन विभाग ने कंट्रोल रूम की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अफसरों की तैनाती कर दी है। इन्वेस्टर्स समिट में वाहनों को लेकर उद्योगपतियों को कोई समस्या न हो, यह बड़ी चुनौती रहेगी। उद्योगपतियों को एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक जाने में कहीं भी कोई दिक्कत न हो, इसके लिए परिवहन विभाग ने बन्नू स्कूल में कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम का काम गाड़ियां प्रदाता कंपनी बार्मर एंड लॉरी से समन्वय स्थापित कर उद्योगपतियों को समय पर गाड़ी उपलब्ध कराना रहेगा। आयोजन ही नहीं उद्योगपतियों को समिट के अलावा भी कहीं जाना हाेगा तो उसके लिए भी कंट्रोल रूम कार की व्यवस्था करेगा। आरटीओ प्रशासन सुनील शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम के कई काम रहेंगे। कंट्रोल रूम सबसे पहले सर्विस प्रोवाइडर से कार को कब्जे में लेगा। कारों की चेकिंग कराएगा। जिला प्रशासन व उद्योग विभाग से अतिथि उद्योगपतियों की सूची लेगा। उनका कार्यक्रम पता करेगा। टाइमिंग के अनुसार उन्हें कार एयरपोर्ट पर उपलब्ध कराएगा