Sun. May 4th, 2025

बच्चों को साइबर अपराध और पॉक्सो के बारे में दी जानकारी

पिथौरागढ़। केंद्रीय विद्यालय पिथौरागढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सीनियर सिविल जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव विभा यादव ने बच्चों को साइबर अपराध और पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में ऑनलाइन ठगी के तमाम मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने अनजान लिंक पर क्लिक न करने और ओटीपी या पासवर्ड शेयर न करने को कहा। पॉक्सो एक्ट की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के सभी बालक, बालिकाओं की सुरक्षा के लिए यह एक्ट बनाया गया है। कोई भी किसी भी बालक के साथ अभद्र व्यवहार करता है या उन्हें गलत तरीके से छूता है तो उसके खिलाफ पॉक्सो के तहत कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बच्चों से अजनबी से दूर रहने और किसी तरह के प्रलोभन में न आने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *