आईपीआर सैल से विद्यार्थियों को मिलेगा प्लेटफार्म
भीमताल (नैनीताल)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग भीमताल में बृहस्पतिवार को यूकोस्ट देहरादून के सहयोग और आईक्यूएसी सैल के माध्यम से आईपीआर सैल का शुभारंभ किया गया। संयोजक डॉ. वीना पांडेय ने बताया कि आईपीआर सैल के माध्यम से सभी विद्यार्थियों, शोधार्थियों और विभाग के कर्मचारियों को एक प्लेटफार्म मिलेगा। साथ ही इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के लिए आवेदन कर सकेंगे और विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। डॉ. हिमांशु गोयल ने भी विस्तार से जानकारी दी। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत और महानिदेशक यूकोस्ट प्रो. दुर्गेश पंत ने आईपीआर सैल के लिए बधाई दी है। इस दौरान परिसर निदेशक प्रो. एलके सिंह, डॉ. तपन नैनवाल, डॉ. संतोष उपाध्याय, डॉ. ऋषेंद्र कुमार, डॉ. मयंक पांडे, डॉ. मंजू तिवारी मौजूद रहे।