Thu. May 1st, 2025

पांच छात्रों का राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता में चयन

खेल महाकुंभ के तहत देहरादून के परेड ग्राउंड में जिलास्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सेपियंस स्कूल विकासनगर के 12 छात्र-छात्राओं ने पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के रोहक जैन, अनिमेष चौहान, आयुषी रावत, ऋषिका गुप्ता, अमन कुमार का चयन राज्यस्तरीय जूडो प्रतियोगिता में हुआ। प्रधानाचार्य नवीन तनेजा ने बताया कि प्रशिक्षक भगत सिंह राय के नेतृत्व में छात्र रोहक जैन, अनिमेष चौहान, छात्रा आयुषी रावत और ऋषिका गुप्ता ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। छात्रा आयशा गोंडवाल, छात्र सोहम ठाकुर, अरनव सिंह, छात्रा खुशी तोमर ने रजत पदक जीता। वहीं, छात्रा खुशी चौहान, अंशिका भट्ट, राखी नेगी और गुंजन चौधरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतिभागियों को 800, 600, 400 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रबंधक रशिता सपरा ने प्रशिक्षक भगत सिंह राय, संजय चौहान, सतीश चौहान, रीना राना का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *