Thu. May 1st, 2025

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में रुड़की चैंपियन

प्राविधिक शिक्षा विभाग की दून में आयोजित हुई दो दिवसीय सातवीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। दो दिन तक विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रुड़की की टीम चैंपियन बनी। जबकि, द्वाराहाट की टीम दूसरे और काशीपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। वहीं, व्यक्तिगत चैंपियनशिप में महिला वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट की मीनाक्षी व पुरुष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक विकासनगर के आयुष ने स्वर्ण पदक जीता। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथेलेटिक्स ग्राउंड में आयोजित हुई प्रतियोगिता के समापन पर सचिव रविनाथ रमन ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा, खेलकूद से छात्र-छात्राओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। प्राविधिक शिक्षा का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक रूप से छात्रों को उद्योगों के अनुरूप शिक्षा प्रदान करना है ताकि अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सकें। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा के निदेशक आरपी गुप्ता, अपर निदेशक देशराज, डॉ. राजेश उपाध्याय, डॉ. मुकेश पांडे, नरेंद्र कुमार, आलोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *