Sun. May 4th, 2025

तीन हजार किमी से कम ड्यूटी पर परिचालकों को सेवा समाप्ति का नोटिस

परिवहन निगम में कई परिचालक कार्य में लापरवाही कर रहे हैं। वे निर्धारित किलोमीटर का लक्ष्य पूरे नहीं कर रहे हैं। इससे निगम की आय प्रभावित हो रही है। निगम ने ऐसे परिचालकों को चिह्नित कर तत्काल सेवा समाप्ति का नोटिस भेज दिया है। निगम के मंडलीय प्रबंधक संचालन संजय गुप्ता ने ऐसे परिचालकों को निगम की सेवा से मुक्त करने के आदेश दिए हैं।
परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक संचालन संजय गुप्ता ने सहायक महाप्रबंधक ग्रामीण, पर्वतीय और हरिद्वार डिपो को निर्देश जारी कर कहा कि संविदा, विशेष श्रेणी व बाह्य स्रोत परिचालकों में कई लोग ऐसे हैं, जो निर्धारित ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। यह पाया गया है कि ऐसे परिचालक माह में 2000 से 3000 किमी या इससे भी कम किमी अर्जित कर रहे हैं। निगम की नौकरी में बना रहना ही इनका उद्देश्य है। इससे डिपो में कार्य कर रहे अन्य परिचालकों पर इनकी ऐसी कार्यशैली का प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। बताया कि एक से 30 नवंबर 2023 तक 5000 किमी से कम किमी अर्जित करने वाले परिचालकों को चिह्नित किया गया है। कहा है कि इन परिचालकों को निगम में रहने का अब कोई औचित्य नहीं है इसलिए तत्काल प्रभाव से इन्हें निगम की सेवा से पृथक करें। मंडलीय प्रबंधक संचालन संजय गुप्ता ने बताया कि अप्रैल 2023 से माह नवंबर 2023 (आठ माह) तक जिन परिचालकों ने कुल 24000 किमी (न्यूनतम 3000 किमी प्रति माह) अर्जित नहीं किया है, उन्हें तत्काल सेवा समाप्ति का नोटिस निर्गत किया जा रहा है। 15 दिसंबर तक प्रत्येक दशा में इनके जवाब को प्राप्त कर उनके समस्त देय जब्त करते हुए उन्हें निगम सेवा से हटाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *