पुलिसकर्मी के घर चोरी, CCTV में कैद चोर ड्यूटी पर था दीवान, पत्नी-बेटी चले गए मुरैना, चोरों ने घर कर दिया साफ
ग्वालियर में ड्यूटी पर गए पुलिसकर्मी (प्रधान आरक्षक) के सूने घर के ताले चटकाकर चोर सोना-चांदी के गहने सहित नकदी समेटकर ले गए हैं। वारदात गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात 1.33 बज से 2 बजे के बीच की है। चोरी का पता शुक्रवार को उस समय लगा जब पुलिसकर्मी का भाई उनके घर पहुंचा। घर के ताले टूटे देखकर पुलिस को सूचना दी। घटना बहोड़ापुर विनय नगर मोहिते गार्डन के पास की है। पुलिस ने घटना स्थल पर जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जब पास ही लगे CCTV कैमरे खंगाले तो तीन चोर उसमें आते-जाते नजर आए हैं। पुलिस इसी आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
शहर के बहोड़ापुर विनय नगर मोहिते गार्डन के पीछे निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र दामोदर प्रसाद मध्य प्रदेश पुलिस में बतौर हेड कॉस्टेबल पदस्थ हैं। अभी वह बेलगढ़ा थाना में दीवान का काम देख रहे हैं। गुरुवार काे वीरेन्द्र अपनी ड्यूटी के लिए बेलगढ़ा थाना निकल गए थे। इसके बाद वीरेन्द्र की पत्नी विमला व बेटी रेखा भी किसी कार्यक्रम में शामिल होने मुरैना के लिए चले गए। घर पर ताला लगा गए थे। सूना घर देखकर चोरों ने धावा बोला और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, साथ ही 30 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। घटना का पता शुक्रवार दोपहर उस समय चला जब वीरेन्द्र के चचेरे भाई उनके घर पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए देखे। सामान बिखरा पड़ा था। मामला समझ में आते ही पुलिस व वीरेन्द्र सिंह को सूचना दी। सूचना मिलते ही बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज किया है।
हवलदार के घर से यह सामान गया चोरी
परिजन ने पुलिस को बताया कि चोर उनके घर से 30 हजार रुपए नकद के साथ ही एक जोड़ी झुमकी, एक चेन, तीन सोने की अंगूठी, पांच सोने की लोंग, एक मंगलसूत्र के अलावा चांदी के करीब 250 ग्राम जेवर पार कर ले गए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3 से चार लाख रुपए होगी।
CCTV कैमरे में दिखे तीन चोर
पुलिस ने जब पास ही लगे CCTV कैमरे खंगाले तो तीन संदेही चोर वारदात को अंजाम देने जाते और आते समय कैमरे में कैद हुए हैं। तीनों हुलिया से 25 से 30 साल की उम्र के नजर आ रहे हैं। वारदात को अंजाम देने आए चोरों ने दीवान के घर में आधा दर्जन से ज्यादा ताले तोड़े हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।