सीकर में हर दिन टूट रहा सर्दी का रिकॉर्ड:उत्तरी हवाओं से ठिठुरन बढ़ी, रविवार को रहा सीजन का सबसे कम तापमान
सीकर लगातार चल रहे ड्राई मौसम के बीच सीकर में सर्दी हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। आज फिर सीकर में इस सीजन का सबसे कम रात का तापमान दर्ज किया गया है। सीकर में फिलहाल 2 से 3 दिन मौसम ड्राई रहेगा। इसके बाद उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ने से सर्दी बढ़ सकती है।
बात करें यदि न्यूनतम तापमान की तो सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है। रविवार को सीजन का सबसे कम रात का तापमान 3.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया था। रविवार को सीकर के फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में कोहरा भी छाया रहा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल सीकर सहित प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में दो से तीन दिन मौसम ड्राई रहने वाला है। हालांकि 12 से 15 दिसंबर के बीच कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। जिसके बाद उत्तरी हवाओं के दबाव से प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी शुरू हो सकती है।