उपकप्तान मंधाना ने नए कोच की तारीफ की, कहा- टेस्ट मानसिकता के लिए अमोल सर के अनुभव पर भरोसा
लंबे समय के बाद टेस्ट मैच खेलने को तैयार भारतीय महिला टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि उनकी युवा टीम के साथी इंग्लैंड के खिलाफ लाल गेंद प्रारूप के इस मैच की मानसिकता में ढलने के लिए नए मुख्य कोच अमोल मजूमदार से सीखने की कोशिश कर रहे हैं। भारत ने दो साल पहले जून और सितंबर में क्रमश: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में एक-एक टेस्ट खेला था। यह दोनों चार दिवसीय मुकाबले ड्राॅ रहे थे। भारत की तुलना में इंग्लैंड को लाल गेंद से क्रिकेट खेलने का हालिया अनुभव ज्यादा है। टीम ने इस साल जून में महिला एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेला था।
अपने एक दशक लंबे करियर में सिर्फ चार टेस्ट खेलने वालीं मंधाना का मानना है कि बृहस्पतिवार से यहां शुरू होने वाले चार दिवसीय मुकाबले से पहले घरेलू क्रिकेट के पूर्व दिग्गज और कप्तान मजूमदार की उपस्थिति टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है।