देवीधुरा महाविद्यालय में शुरू होंगी एमए की कक्षाएं

पाटी/देवीधुरा (चंपावत)। राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में अगले शिक्षा सत्र से पीजी (स्नातकोत्तर) की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। शासन ने एमए की कक्षाओं को मंजूरी देते हुए तीन विषयों को स्वीकृति दी है। मां बाराही धाम देवीधुरा में वर्ष 2014 में खुले राजकीय महाविद्यालय में बीएससी के अलावा स्नातक में सिर्फ छह (अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत और राजनीति विज्ञान) विषय हैं। स्नातक में वाणिज्य संकाय भी मंजूर नहीं है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट और अर्जुन बिष्ट के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने अक्तूबर में नए विषयों सहित कॉलेज की कई समस्याओं को लेकर लंबा आंदोलन किया था। अब उनका आंदोलन रंग लाया है। अब शासन ने तीन नए विषयों को मंजूरी दे दी है। उप सचिव ब्योमकेश दुबे की ओर से 11 दिसंबर को जारी पत्र में एमए में हिंदी, समाज शास्त्र और राजनीति विज्ञान के विषय को संचालित करने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है