Thu. May 1st, 2025

ऊर्जा स्रोतों को बचाने के लिए सभी को करने होंगे प्रयासः डीएम

चंपावत। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर वैकल्पिक ऊर्जा और शिक्षा विभाग की ओर से जीजीआईसी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएम नवनीत पांडे ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला स्तर पर सीनियर और जूनियर वर्ग में निबंध और चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। उरेडा की परियोजना अधिकारी चांदनी बंसल ने कहा कि अगर हम आज ऊर्जा को संरक्षित कर रहे हैं तो हम अपने भविष्य को बेहतर बना रहे हैं। डीएम ने कहा कि हम अपने संसाधनों का सतत उपयोग करने के साथ ही भविष्य के लिए ऊर्जा का संरक्षण करना होगा। आज विद्युत की मांग बढ़ती जा रही है। उसी के अनुरूप विद्युत की बर्बादी को भी बचाना है। सौर ऊर्जा, हवा, पानी का उपयोग कर विद्युत पैदा करने को बढ़ाना देना होगा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा स्रोतों को बचाने के लिए सभी को व्यक्तिगत प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य भुवनेश्वरी फोनिया सहित विद्यालय की अध्यापिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *