पिथौरागढ़ के धोबीघाट में 875 लाख रुपये से बनेगा स्विमिंग पूल

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के धोबीघाट में 875 लाख रुपये की लागत से स्विमिंग पूल बनाया जाना प्रस्तावित है। 10 लेन का स्विमिंग पुल 24 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। जिलाधिकारी रीना जोशी ने शुक्रवार को भूमि का निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंता ब्रिडकुल को स्विमिंग पूल से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों का सर्वे करने के निर्देश दिए। पानी की उपलब्धता के लिए बोरिंग के साथ ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ स्विमिंग पूल निर्माण स्थल तक ले जाने वाली सामग्री कंप्रेसर आदि लाने के लिए एप्रोच सड़क का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए।ब्रिडकुल के अभियंता अनुज कुमार ने बताया कि भूमि उचित है साथ ही बोरिंग से पानी भी निकल आएगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. शिव कुमार बरनवाल, तहसीलदार पिंकी आर्या, ईई सुरेश जोशी, ईई विद्युत नितिन सिंह, क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट और राजस्व कर्मी मौजूद रहे।