लोनिवि, वन, कृषि और उद्यान विभाग से कम प्रगति पर स्पष्टीकरण मांगा
मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, वाह्य सहायतित व बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बैठक में लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, कृषि और उद्यान विभाग को कम वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के चलते स्पष्टीकरण जारी किया। जिन विभागों की खर्च प्रगति 70 फीसदी से कम हैं, उनको चेतावनी जारी की। उन्होंने विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में उद्यान और कृषि विभाग को कृषि एवं काश्तकारों से संबंधित योजनाओं का तेजी से और बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए, साथ ही प्रगति को संतोषजनक करने को कहा।