सर्किट हाउस से हिंग्लादेवी के बीच बर्ड वॉचिंग ट्रेल्स की कवायद
चंपावत। जिले में प्रकृति और पक्षी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यालय के सर्किट हाउस से हिंग्लादेवी मंदिर के बीच बर्ड वॉचिंग ट्रेल्स के निर्माण की कवायद शुरू हो गई है। बर्ड वॉचिंग ट्रेल्स के निर्माण के बाद घने जंगल के बीच में प्रकृति प्रेमी विभिन्न प्रजाति के पक्षियों का दीदार कर सकेंगे।
पर्यटन विभाग की ओर से करीब तीन किमी लंबे पैदल ट्रैक रूट पर विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों को जानकारी देने वाले साइनेज लगाए जाएंगे। जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि जिला योजना के तहत 20 लाख रुपये से मां हिंग्लादेवी मंदिर ट्रैक रूट का कायाकल्प किया जाएगा। सर्किट हाउस से हिंग्लादेवी मंदिर के बीच घने जंगल में बर्ड वॉचिंग ट्रेल्स बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। तीन किमी लंबे इस पैदल ट्रैक पर परंपरागत खड़ंजा बनाया जाएगा और पर्यटकों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर बेंच भी लगाई जाएंगी।