एनटीडी और दुगालखोला वार्ड को मिलेगा स्वच्छ जल
अल्मोड़ा। लीकेज पेयजल लाइन से घरों में पहुंच रहे दूषित जल से अब मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है। जल संस्थान ड्रेनेज प्लान के 1.5 लाख की लागत से नगर के 17 नालों से गुजर रही पेयजल लाइन को व्यवस्थित करेगा। पहले चरण में एनटीडी और दुगालखोला वार्ड में पेयजल लाइनें दुरुरस्त होंगी। अल्मोड़ा में विवेकानंदपुुुुरी, इंद्राकालोनी, दुुुुगालखोला, बालेश्वर, रामशीला, मुुुुरलीमनोहर, रैलापाली, नंदादेवी, ढुुुंगाधारा, बद्रेश्वर, त्रिपुुुुरासुंदरी, लक्ष्मेश्वर, एनटीडी वार्ड में पेयजल लाइन 17 नालों से होकर गुरज रही है। कई लाइन में जगह-जगह लीक से पानी रिसता है।
नालों में बिछी पेयजल लाइनों को व्यवस्थित किया जाएगा। इसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा। -अरुण कुमार सोनी, ईई, जल संस्थान, अल्मोड़ा