Fri. Nov 22nd, 2024

गोष्ठी में बताया रक्तदान का महत्व, नशामुक्ति का आह्वान

कुशलगढ़ मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में पॉक्सो एक्ट, नशामुक्ति और रक्तदान वि​षय पर संगोष्ठी आयोजित ​की गई। मुख्य अतिथि डीएसपी रूपसिंह राठौड़ ने बताया कि पॉक्सो एक्ट 18 साल से कम उम्र के लड़के लड़कियों पर समान रूप से लागू किया जाता है। पॉक्सो एक्ट का उद्देश्य बच्चों को यौन उत्पीड़न व अश्लीलता जैसे जघन्य अपराधों से बचाना है। उनसे होने वाले अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। अध्यक्षता प्राचार्य महेंद्र कुमार देपन ने की। कॉलेज में पॉक्सो एक्ट पर आधारित बांसवाड़ा पुलिस रंेज द्वारा बनाई गई लघु चलचित्र रोहित के सपने दिखाई गई। रोटरी क्लब के अध्यक्ष पथिक मेहता ने युवाओं को नशामुक्ति के संबंध मंे तार्किक रूप से नशा प्रवृत्ति के शारीरिक व आर्थिक नुकसान को बताते हुए नशामुक्ति का संकल्प दिलवाया। रेडक्रोस सोसायटी बांसवाड़ा के सदस्य राहुल सराफ व नीरज पाठक ने युवाओं को रक्तदान का महत्व बताया। रक्तदान से हम किसी का जीवन बचाकर पुण्यार्जन कर सकते हैं। रक्तदान करने से रक्त कम नहीं होता अपितु शारीरिक संतुलन के लिए रक्तदान आवश्यक है। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने अतिथियों का आभार जताया। विद्यार्थियों से संगोष्ठी के उद्देश्य को आत्मसात् करते हुए नशामुक्त जीवन जीने, अपराध से दूर रहने व जीवन में रक्तदान करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मोहित चुहाडिया, डॉ. योगेश वर्मा, डॉ. कमलेश मीना, माखन मीना, डॉ. कविता, धर्मेंद्र कंसारा, राजेंद्र गादिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल खांट ने किया कुशलगढ़. एमबीडी कॉलेज में गोष्ठी में मौजूद वक्ता व विद्यार्थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *