Wed. Apr 30th, 2025

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली शपथ

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एसोसिएशन के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में सिविल जज सीनियर डिविजन भवदीप रावते मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे तहसील स्थित बार भवन में बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने शपथ ली। सिविल जज सीनियर डिवीजन भवदीप रावते ने सबसे पहले नव निर्वाचित अध्यक्ष पंचम सिंह मियां को शपथ दिलाई। उसके बाद उपाध्यक्ष शरद सक्सेना, महासचिव कपिल शर्मा, सह सचिव नरेंद्र सिंह रांगड़, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, ऑडिटर प्रीति भट्ट, पुस्तकालय अध्यक्ष पूजा बेलवाल को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों के कंधों पर संगठन के साथ सदस्यों के हित की भी जिम्मेदारी होती है। हित का ध्यान रखते हुए नियमानुसार दायित्व का निर्वहन करना जरूरी है। शपथ समारोह के बाद बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंचम सिंह मियां ने कहा कि वह संगठन के हितों के लड़ाई लड़ते रहेंगे। अधिवक्ताओं के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे। समय-समय पर अधिवक्ताओं के हितों की आवाज उठाते रहेंगे। बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए उनके अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सजवाण, धीरज डोभाल, मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी औंकार सिंह, राजीव खेड़ा, ऋषि अंथवाल, राजेश अग्रवाल, राकेश सिंह, दीपक लोहनी, मुकेश शर्मा, शूरवीर रौतेला, पीडी त्यागी, कुलदीप रावत व मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *