Wed. Apr 30th, 2025

स्कूल में बच्चे शिक्षित होने के साथ बनते हैं संस्कारवान : सौरभ

सितारगंज। स्कॉलरशिप वैली इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि स्कूल शिक्षा के मंदिर है। यहां से बच्चे शिक्षित होने के साथ ही संस्कारवान बनते हैं। इससे पूर्व समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बहुगुणा, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल व पूर्व गन्ना चेयरमैन उपकार सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने विद्यालय प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख व प्रधानाचार्या कमलजीत कौर औलख को स्कूल में बेहतर शिक्षा दिए जाने पर बधाई दी। वहां उप प्रधानाचार्या सीमा जोशी, सीनियर कोऑर्डिनेटर भूपेंदर सिंह, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर सुखवंत कौर, सिमरनजीत कौर, पुष्पेश जोशी, सुमित कुमार, अमनप्रीत कौर, अर्शदीप सिंह, कविता भट्ट, अमित पाठक आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *