स्केटर्स का इंतजार खत्म, शिमला में शुरू हुई Ice Skating; देशी-विदेशी सब ले रहे भाग; पहले दिन 40 बच्चों ने की स्केटिंग
शिमला। राजधानी शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में सोमवार से स्केटिंग शुरू हो गई है। पहले दिन स्केटिंग करने के लिए रिंक में 40 बच्चे ने अपना पंजीकरण करवाया है। इस बार बर्फ समय पर न जमने के कारण सेशन चार दिन देरी से शुरू हुआ है।
रिंक के पदाधिकारी लंबे समय से बर्फ जमाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मौसम पूरी तरह से साथ नहीं दे रहा था। रविवार को पदाधिकारियों ने सफल ट्रायल लिया। इसे देखते हुए सोमवार को सुबह आठ बजे पहला सेशन हुआ। अब मौसम को देखते हुए दोनों समय का सेशन भी करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन इसके लिए समय ज्यादा लग सकता है।
स्केटिंग रिंक के प्रशिक्षक व कोषाध्यक्ष पंकज प्रभाकर ने बताया कि स्केटिंग का पहला सेशन सोमवार को करवाया गया है। इस में पहले दिन 40 बच्चे ने अपना पंजीकरण करवाया है। जल्द ही शाम का सेशन भी शुरू कर दिया जाएगा।
रिंक में देश विदेश से आकर लोग स्केटिंग कर चुके हैं। इस बार मौसम ने साथ दिया तो कार्निवाल व जिमखाना दोनों ही करवाने की तैयारी की है। इसका होना मौसम पर निर्भर करेगा। पिछले कई सालों से ये दोनों ही नहीं हो पा रहे हैं।
आइस स्केटिंग रिंक में पिछले साल कुल सेशन 35 हुए थे। इस साल ये सेशन ज्यादा हो सकता हैं। फिलहाल राजधानी में ठंड ज्यादा है। इस कारण उम्मीद अभी तक ज्यादा है कि इस बार सेशन ज्यादा होंगे। ठंड अगर इसी तरह बढ़ती रही हैं।
शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में हर साल हजारों सैलानी स्केटिंग का आनंद लेने के लिए आते हैं। दिसंबर व जनवरी में सेशन के दौरान ज्यादा संख्या दूसरे राज्यों से आए सैलानियों की ही होती है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि सैलानियों की संख्या कम होती है। फिर भी वे स्केटिंग के लिए आते ही रहते हैं