Fri. Nov 1st, 2024

चेन्नई ने नीलामी में छह खिलाड़ी खरीदे, शार्दुल की वापसी, देखें टीम की फाइनल लिस्ट

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने छह क्रिकेटरों को खरीदा। उसके पास छह ही जगह खाली थे। चेन्नई के पर्स में नीलामी के बाद एक करोड़ रुपये बचे रह गए। उसने खिलाड़ियों को रिटेन करने में 66.60 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वहीं, नीलामी में 30.40 करोड़ रुपये उसके खर्च हुए। सीएसके ने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र पर दांव लगाया। वहीं, भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की सीएसके में वापसी हुई। टूर्नामेंट के पिछले सीजन में चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था। अगली बार भी धोनी ही कमान संभालेंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है। चेन्नई ने डेरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा। मिचेल का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मिचेल को खरीदने के लिए काफी देर तक बोली चली। दिल्ली की टीम ने 11.50 करोड़ रुपये की बोली लगाने के बाद खुद को अलग कर लिया। ऐसा लग रहा था कि पंजाब की टीम 11.75 करोड़ रुपये में मिचेल को खरीद लेगी, लेकिन यहां से चेन्नई सुपरकिंग्स की एंट्री हुई। इसके बाद चेन्नई और पंजाब में टक्कर हुई। पंजाब की टीम ने 13.75  करोड़ रुपये की बोली के बाद खुद को बाहर कर लिया। चेन्नई ने मिचेल को 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया।

सीएसके ने मिचेल के अलावा रचिन रवींद्र को 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। शार्दुल ठाकुर के लिए टीम ने चार करोड़ रुपये खर्च किए। उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। चेन्नई ने अनकैप्ड खिलाड़ी समीर रिजवी के लिए खजाना खोल दिया। टीम ने रिजवी को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।

मुस्तफिजूर रहमान भी सीएसके में
चेन्नई सुपरकिंग्स ने बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान को भी खरीद लिया। रहमान का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। चेन्नई ने उन्हें दो करोड़ में ही खरीदा। उनके अलावा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अरावेली अवनिश को भी चेन्नई ने टीम में शामिल कर लिया। उनके लिए 20 लाख रुपये खर्च करने पड़े।

रिटेन किए गए खिलाड़ी: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिचेल सैंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा।

नीलामी में खरीदा: रचिन रवींद्र (1.80 करोड़ रुपये), शार्दुल ठाकुर (चार करोड़ रुपये), डेरिल मिचेल (14 करोड़ रुपये), समीर रिजवी (8.40 करोड़ रुपये), मुस्तफिजूर रहमान (दो करोड़ रुपये), अरावेली अवनिश (20 लाख रुपये)।

रोल के हिसाब से पूरी टीम

  • सलामी बल्लेबाज: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र
  • मध्य क्रम: समीर रिजवी, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, अरावेली अवनीश
  • ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडल
  • तेज गेंदबाज: दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, मुस्तफिजुर रहमान
  • स्पिनर: महेश तीक्ष्णा, मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी

संभावित प्लेइंग-11
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे/शार्दुल ठाकुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *