एसएसजे परिसर की महिला टीम बनी टेबल टेनिस चैंपियन
अल्मोड़ा। एसएसजे विवि की अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस मुकाबले के महिला वर्ग में एसएसजे परिसर और पुरुष मुकाबले में पिथौरागढ़ परिसर चैंपियन बनी। एकल मुकाबले में एसएसजे परिसर की जिज्ञासा बिष्ट चैंपियन बनीं। विवि के कीड़ा प्रभारी लियाकत अली खान ने बताया कि मंगलवार को एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का मुकाबला पिथौरागढ़ परिसर और लोहाघाट के बीच हुआ। इसमें पिथौरागढ़ की टीम विजेता रही। महिला वर्ग में एसएसजे परिसर ने पिथौरागढ़ परिसर को हरा कर मुकाबला जीता। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंग्याल, कोच हरेंद्र प्रसाद, हरीश गोस्वामी, प्रदीप बनकोटी, सचिन बोरा, चंदन मेहरा मौजूद रहे।