जिला अस्पताल में बनेगी चौथी लैब
पिथौरागढ़। बीडी पांडे जिला अस्पताल में नई लैब का निर्माण किया जाएगा। लैब निर्माण के बाद लोगों को इसका लाभ मिलेगा। जिला अस्पताल में एनआरएचएम के माध्यम से चौथी लैब का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भूमि का चयन कर लिया है। अस्पताल के समीप अतिक्रमण से मुक्त की गई भूमि पर इसका निर्माण किया जाएगा। लैब का निर्माण कार्यदायी संस्था आरडब्लूडी करेगी। लैब बनने के बाद अधिक संख्या में मरीजों की जांच में आसानी होगी। इस लैब के बनने के बाद जिला अस्पताल में चार लैब हो जाएंगी। वर्तमान में जिला अस्पताल में दो लैब हैं। इसके अलावा एक लैब रक्त केंद्र में स्थापित हैं। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि एनआरएचएम के माध्यम से लैब का निर्माण किया जाना है। अतिक्रमण वाली भूमि के एक हिस्से का चयन लैब निर्माण के लिए किया गया है। संवाद