Fri. Nov 1st, 2024

नीलामी में सनराइजर्स ने कमिंस और हेड समेत छह खिलाड़ी खरीदे, देखें संभावित प्लेइंग-11

आईपीएल 2024 के लिए नीलामी पूरी हो चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस नीलामी में 34 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी। हालांकि, इस रकम से उन्होंने कुछ बड़े और अच्छे खिलाड़ी खरीदे। टीम के पास अब कुल 25 खिलाड़ी हैं, जिसमें आठ विदेशी हैं। सनराइजर्स ने इस नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी पैट कमिंस के रूप में खरीदा। उनके लिए फ्रेंचाइजी ने 20.5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। वहीं, वानिंदु हसरंगा को उनके बेस प्राइस पर खरीदना टीम के लिए बड़ी बात रही। ट्रेविस हेड भी बड़े खिलाड़ी रहे और वह शीर्ष क्रम में मयंक अग्रवाल या अभिषेक शर्मा की जगह ले सकते हैं। टीम के पास हालांकि, अभी भी कोई अच्छा मैच फिनिशर नहीं है और वह अब्दुल समद के बैकअप की तलाश कर सकते थे।

टीम में कुल खिलाड़ी: 25 (8 विदेशी)

रिटेन किए गए: अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद (ट्रेडेड)।

नीलामी में खरीदे: ट्रेविस हेड (6.8 करोड़ रुपये), वानिंदु हसरंगा (1.5 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (20.5 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (1.6 करोड़ रुपये), आकाश सिंह (20 लाख रुपये), झाथवेध सुब्रमण्यम (20 लाख रुपये)।

रोल के हिसाब से पूरी टीम

  • सलामी बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह
  • मध्य क्रम: एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर)
  • ऑलराउंडर: मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद
  • तेज गेंदबाज: पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह।
  • स्पिनर: वानिंदु हसरंगा, मयंक मारकंडे, जे सुब्रमण्यन

संभावित प्लेइंग-11

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा/राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, उमरान मलिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *