Wed. Apr 30th, 2025

युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी उद्यमिता योजना : गौतम कुमार

वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना शुरू की गई है। छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। महाविद्यालय में युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उद्यमिता विशेषज्ञ गौतम कुमार प्रसाद ने कहा कि सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक नई योजना की शुरूआत की है। जिसका नाम उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से राज्य के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता विकास योजना के नोडल अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र ने कहा कि देवभूमि उद्यमिता योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के विश्वविद्यालय और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को उद्यमिता और कौशल का नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना है। प्राचार्य प्रो. जीआर सेमवाल ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होने से युवा स्वरोजगार स्थापित कर सकेंगे। इस दौरान डॉ. राजकुमारी भंडारी चौहान, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सुनील सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष अशीष बिष्ट, तुषार कपूर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *