आयुक्त ने निष्पक्ष जांच के दिए आदेश
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। विभांडेश्वर मोटर मार्ग निर्माण में एक व्यक्ति की ओर से खोदाई और इसमें कई परिवारों की नापभूमि में भूधंसाव मामले में कुमाऊं आयुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर संबंधित परिवारों ने कुमाऊं आयुक्त से शिकायत दर्ज की थी। आयुक्त दीपक रावत ने एसडीएम द्वाराहाट को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। भू-स्वामी हेमंत साह, लाल सिंह बिष्ट, अनिल उपाध्याय, पूर्णानंद, चंपा उपाध्याय, प्रेमा साह, हेमा साह आदि ने कमिश्नर का आभार जताया है।