एआई और मशीन लर्निंग के बीच बनाना होगा संतुलन
प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन (पीपीएसए) की ओर से प्राचार्य और शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन का बुधवार को उद्घाटन किया गया। आईआईटी नई दिल्ली के प्रबंधन अध्ययन विभाग के प्रोफेसर डॉ. हरीश चौधरी ने कहा, बेहतर शिक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग के बीच संतुलन बनाना होगा। कार्यक्रम में यूकॉस्ट के महानिदेशक डॉ. दुर्गेश पंत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।