कम आय वाली मंडी समितियों पर कार्रवाई करें : अनिल
रुद्रपुर। उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने प्रदेश की मंडी समितियों की मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सचिव मंडी समिति की आय बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करें। आय को बढ़ाने के लिए क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं, इसकी रुपरेखा बोर्ड को उपलब्ध कराएं। ताकि इसका प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री के सामने रखा जा सके। उन्होंने राज्य की जिन मंडी समितियों की आय में निरंतर कमी पाई जाती है तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश मंडी परिषद के अधिकारियों को दिए।