कर्मचारियों के नियमित और बस बेड़ा बढ़ाने से बचेगा परिवहन निगम
रुद्रपुर। उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय अधिवेशन में कर्मचारियों के नियमितीकरण के साथ ही बसों का बेड़ा बढ़ाने की मांग उठी। इस संबंध में अधिवेशन में यूनियन ने 11 सूत्री प्रस्ताव भी पारित किया। बुधवार को रोडवेज डिपो परिसर में आयोजित अधिवेशन में वक्ताओं ने कहा कि निगम में कर्मचारियों को स्थायी नहीं किया जा रहा है। निगम की बसों की संख्या में कमी हो रही है जबकि अनुबंधित बसों की संख्या बढ़ गई है। कहा कि परिवहन निगम का निजीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष कमल पपनै ने कहा है कि परिवहन निगम में 1200 बस निगम की और 800 अनुबंधित बसें हैं। उन्होंने मांग की कि उत्तराखंड परिवहन निगम के मृतक आश्रितों को तुरंत नियुक्ति दी जाए, सातवें वेतन आयोग की सिफारिशाें के आधार पर लंबित महंगाई भत्ते के एरियर और अन्य लंबित देयकों का भुगतान किया जाए। उत्तराखंड परिवहन निगम के अनुबंधित ढाबों की योजना में सुधार लाने के साथ केवल ब्रांडेड ढाबों को अनुबंधित किया जाए।