कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर एसटीएच तैयार
हल्द्वानी। कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल पूरी तरह से तैयार है। अस्पताल प्रबंधन ने ठंड के मौसम में इस तरह के वेरिएंट के लक्षण नजर आने पर जांच कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर एडवाजरी जारी की है। इस संबंध में सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. अरुण जोशी ने बताया कि एसटीएच इसके लिए पूरी तरह तैयार है। ठंड के मौसम में सर्दी, जुकाम, खांसी आदि बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। मरीज में संक्रमण के लक्षण नजर आएंगे तो उनकी जांच कराई जाएगी। हमारे पास लैब हैं और सभी जांचें यहां पर होती हैं इसलिए हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सीएमओ भागीरथी जोशी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 के नए वेरिएंट जेएन-1 को लेकर गाइडलाइन आई है। इस संबंध में सभी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है और इंफ्लूएंजा की जांच करने के लिए भी कहा गया है। इसकी जानकारी इंटीग्रेटिड हेल्थ इंफोरमेशन प्लेटफॉर्म पोर्टल पर दर्ज करने के लिए भी कहा गया है।