चिन्यालीसौड़ में 5.92 करोड़ से होंगे सुरक्षात्मक कार्य
चिन्यालीसौड़। टिहरी बांध की झील किनारे बसे चिन्यालीसौड़ में 5.92 करोड़ की लागत से सुरक्षात्मक कार्य होंगे। टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड) ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। फाइनेंसियल बिड खुलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे। दरअसल, टिहरी बांध की झील का जलस्तर प्रतिवर्ष आरएल (रीवर लेवल) 830 मीटर पहुंचने पर चिन्यालीसौड़ व आसपास के झील किनारे बसे तटीय इलाकों में कटाव व भू-धंसाव का खतरा रहता है। यहां अस्पताल रोड, चिन्यालीसौड़ बाजार, जोगत रोड और लीसा डिपो वाले क्षेत्र भू-धंसाव प्रभावित हैं। इनमें से जोगत रोड व चिन्यालीसौड़ बाजार में सुरक्षात्मक कार्य हुए हैं लेकिन बीते वर्ष चिन्यालीसौड़ बाजार के पास सुरक्षा दीवार धंस गई थी जिससे मकानों के साथ बाजार भी खतरे की जद में आ गया था।
उस समय तत्कालीन अधिशासी निदेशक ने भी भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया था जिसके बाद से ही यहां झील के तटवर्ती कटाव भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षात्मक कार्य की मांग की जा रही है। प्रभावितों की मांग पर टीएचडीसी ने चिन्यालीसौड़ बाजार में झील किनारे सुरक्षात्मक कार्य की तैयारी कर ली है जिसमें यहां 5.92 करोड़ की लागत से सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाएगा जिससे भू-धंसाव प्रभावित अस्पताल मोहल्ला भू-धंसाव व कटाव से सुरक्षित होगा।