Tue. Apr 29th, 2025

निगम की सड़कों पर काम करने से पहले लेनी होगी अनुमति

हल्द्वानी। नगर निगम की सड़कों को खोदने से पहले विभागीय सामंजस्य बैठाने को लेकर नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने निर्माण एजेंसियों की बैठक की। उन्होंने कहा कि निगम की सड़कों को खोदने से पहले निगम से परमिशन लेनी होगी। कोई भी विभाग को बिना अनुमति के सड़कों पर काम नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने एसपीसीएल को सड़क बनने से पहले गैस पाइपलाइन बिछाने के निर्देश दिए। उधर यूयूएसडीए की ओर से सीवर,पेयजल लाइन आदि बिछाने के बाद भी वहां नहीं सड़क बनाई जाएगी। तब तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त रखा जाएगा। नगर निगम सभागार में बुधवार शाम को निगम की आंतरिक सड़कों को लेकर लोनिवि, सिंचाई विभाग व एचपीसीएल के अधिकारियों के साथ नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बैठक की। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि संबंधित एजेंसियों को नगरनिगम क्षेत्र में सड़क संबंधी काम करने से पहले निगम से परमिशन लेनी होगी। संबंधित विभाग की ओर से निगम की सड़कों पर होने वाले कार्य का मैप भी उपलब्ध कराना होगा। आयुक्त ने कहा कि सड़क निर्माण होने से पहले संबंधित विभाग प्रस्ताव तैयार करता है लेकिन विभागों के बीच सामंजस्य की कमी से एक ही प्रस्ताव कई विभाग तैयार कर लेते है। बैठक में ईई अशोक कुमार, एई नवल नौटियाल, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *