मैदानी इलाकों में सताएगी सूखी ठंड, पहाड़ में बारिश के आसार, पाला गिरने से परेशान लोग
दिसंबर के महीने में भी बारिश नहीं होने से कुमाऊं के मैदानी क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक सूखी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 22 और 23 दिसंबर को हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। सर्दी के मौसम में अभी तक कुमाऊं में कुछ-कुछ जगह ही बारिश हुई है। इससे दिन और रात के तापमान में भी काफी अंतर हो रहा है जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला गिरने से तापमान में गिरावट आ रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है।