मैनचेस्टर सिटी और फ्लूमिनेंस के बीच होगा फाइनल मैच, नहीं खेलेंगे चोटिल हालैंड और डि ब्रुइन
इंग्लिश प्रीमियर लीग में खराब प्रदर्शन से जूझ रहे मैनचेस्टर सिटी ने क्लब विश्वकप के फाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार की रात उसने जापानी क्लब उरावा रेड डायमंड्स को 3-0 से पराजित किया। हालैंड और केविन डि ब्रुइन जैसे सितारों के बिना खेल रहे सिटी को सेमीफाइनल जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। शुक्रवार को क्लब विश्वकप के फाइनल में उसका मुकाबला ब्राजीली क्लब फ्लूमिनेंस से होगा। फाइनल में भी चोटिल हालैंड और डि ब्रुइन नही खेलेंगे। पहला हाफ के स्टापेज समय में सिटी को मैरियस होइब्राटेन के आत्मघाती गोल से बढ़त मिली, लेकिन दूसरे हाफ के शुरुआत में ही उसने सात मिनट के अंदर दो गोल कर जीत पक्की कर ली। ये गोल मैटियो कोवासिच और बर्नाडो सिल्वा ने 52वें और 59वें मिनट में किए। क्लब विश्वकप में यूरोप की चैंपियन टीम को कभी भी एशिया की क्लब चैंपियन टीम से हार नहीं मिली है। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ। सिटी के कोच पेप गॉर्डिओला ने कहा कि यह एक ऐसा खिताब (क्लब विश्वकप) जो उनकी टीम के पास नहीं है।