लोहाघाट में नए सिरे से तय होगा भवन कर
लोहाघाट (चंपावत)। नगर पालिका क्षेत्र में अब नए सिरे से भवनों का मूल्यांकन तय होगा। इसके लिए नगर पालिका ने नगर में भवनों का पुनर्मूल्याकंन शुरू कर दिया है। नगर पालिका प्रशासक एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में लंबे समय से भवन कर का पुनर्मूल्याकंन सर्वे नहीं हो पाया था जिससे पालिका की आय भी प्रभावित हो रही थी। एसडीएम ने बताया कि वर्तमान में नगर क्षेत्र में 1330 भवनों से करीब पांच लाख रुपये वार्षिक भवन कर प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि पालिका क्षेत्र में कई नए भवन बनने के साथ कई पुराने भवनों का मूल्यांकन कम आंका गया था। लोगों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए भवनों के मूल्यांकन का निर्णय लिया गया है। इसके तहत मीना बाजार वार्ड से भवनों का पुनर्मूल्याकंन शुरू कर दिया गया है। टीम में एलएम भट्ट, राजकुमार बिष्ट, कैलाश उपाध्याय, रुचि वर्मा आदि शामिल हैं।