लोहाघाट विधानसभा की चार सड़कों को मिली स्वीकृति
लोहाघाट (चंपावत)। विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट में 12.50 किलोमीटर लंबी चार सड़कों की मंजूरी मिली है। बुधवार को विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बताया कि लोगों की दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने शासन स्तर पर मजबूत पहल की थी। इसके तहत चार और सड़कों की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ टोकन मनी जारी हो गई है। उन्होंने बताया कि पाटी के सीटीएस मोटर मार्ग से ऐड़ी मंदिर चिलनियां तक पांच किलोमीटर, कुमवाकोड़ा से कोटेश्वर घाट तक 4.50 किलोमीटर, लोहाघाट के खूना बोरा से नई बलांई तक अवशेष मार्ग निर्माण कार्य दो किलोमीटर, बाराकोट के तड़ीगांव से नौमाना गांव तक एक किलोमीटर शामिल हैं। विधायक अधिकारी ने बताया कि सभी सड़कों का नवनिर्माण होना है। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।