विजेता छात्राें को किया सम्मानित
देहरादून में आयोजित खेल महाकुंभ 2023 के अंतर्गत 18 दिसंबर को आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (खो-खो) में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज ऋषिकेश के छात्राें को सम्मानित किया गया। छात्र अमजद खान, सागर पांडेय, हर्ष जायसवाल, रवि कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार का गौरव बढ़ाया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ललित किशोर शर्मा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी रविंद्र बहुगुणा, हेमलता महर, मोनिका कुनारे, मुकेश चौहान, मनोज कुमार, नीलम रावत, प्रतिभा जोशी सकलानी आदि उपस्थित रहे।