खेल सचिव को हर जिले में दिव्यांग प्रशिक्षक नियुक्त करने के दिए निर्देश
रुद्रपुर। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के शुभारंभ के दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या से पेंचक सिलाट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और दिव्यांग खिलाड़ियों ने मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। जिस पर खेलमंत्री ने हर जिले में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दिव्यांग प्रशिक्षक नियुक्त करने के खेल सचिव को दूरभाष पर निर्देश दिए। निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह के नेतृत्व में मिले पेंचक सिलाट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक खेल स्टेडियम में खेल प्रशिक्षक के रूप में दिव्यांग खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाए। एससी, एसटी की तर्ज पर प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाए। वहां पर अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी शरद जोशी, सत्य प्रकाश, रवि पाल, डिसएबल स्पोर्टिंग सोसायटी के प्रदेश महासचिव हरीश चौधरी, केवल किशन भारती, नरेश सागर आदि मौजूद रहे।