विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

रानीखेत (अल्मोड़ा)। जीआईसी सिलोर महादेव के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान विद्यार्थियों ने नौला, पापड़ा, सांगुडा तक रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। रैली में देश तरक्की तभी करेगा, हर वोटर जब वोट करेगा, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारे लगाए गए। शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। यहा रमेश चंद्र पपनै, डॉ. सुनीता भट्ट, जीवन सिंह नेगी, राधा भारती, निधि तिवारी, जया पांडे, कमलेश आर्य, सुधा राणा, रश्मि, अनीता, आरती आदि मौजूद रहे।