जिला योजना में 31 दिसंबर तक व्यय करें शत प्रतिशत धनराशि

चंपावत। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना को लेकर अधिकारियों की बैठक में विकास योजनाओं को गुणवत्ता के साथ पूरा करते हुए अवमुक्त धनराशि 31 दिसंबर तक व्यय करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन योजनाओं का काम पूर्ण हो गया है उसका तत्काल भुगतान किया जाए और अवशेष कार्यों को शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। उन्होंने निर्माण कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाए जाने के निर्देश निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को दिए। बैठक में सीईओ मेहरबान सिंह, एपीडी विम्मी जोशी, जिला अर्थ संख्या अधिकारी दीप्त कीर्ति तिवारी आदि रहीं।