Tue. Apr 29th, 2025

नशे से दूर रहें खिलाड़ी, सपनों को खत्म करता है नशा : रेखा

रुद्रपुर। खेल मंत्री रेखा आर्या ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2023 का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल जहां जीवन में अनुशासन सिखाता है, वहीं टीम भावना और नेतृत्व करना भी सीखता है। सरकार की ओर से खेल और खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करने के लिए चलाई जा रही योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। हार से घबराना नहीं चाहिए बल्कि इससे सीखकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए। बृहस्पतिवार को स्टेडियम में उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड बनाया गया है। इससे खिलाड़ियों के लिए उनके खेल में धन की कमी नहीं आ पाएगी। इसके साथ ही खेल विवि, बालिका कॉलेज/छात्रावास बनाए जा रहे हैं। अपने खिलाड़ियों के लिए हम आउट ऑफ टर्न जॉब को लेकर आए हैं। उन्होंने कहा खेल महाकुंभ से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है। खेल महाकुंभ के बाद राज्य स्तर पर प्रतियोगिता शुरू करने जा रहे हैं ताकि खिलाड़ी अगले साल होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले सकें। उन्होंने खिलाड़ियों से नशे से दूर रहने की अपील की। कहा कि नशा एक ऐसी चीज है जो हमारे सपनों को तो खत्म करती ही है, साथ ही हमें अंदर से खोखला भी बनाती है। आज का युवा अपने मकसद और अपने सपनों से सिर्फ इसलिए भटक रहा है क्योंकि वह नशे की गिरफ्त में है। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने देवभूमि की संस्कृति का परिचय देते हुए शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं। इस दौरान खेल मंत्री ने 13 जनपदों से आए खिलाड़ियों से संवाद किया। वहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. डीके सिंह, सीडीओ विशाल मिश्रा, जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत, क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विवि नागेंद्र शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *