हथकरघा का प्रशिक्षण ले रहीं 30 महिलाएं
भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय विकास आयुक्त हथकरघा और बुनकर सेवा केंद्र चमोली के सहयोग से भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला परिसर में हथकरघा क्षेत्र में हेंडलूम वीवर (फ्रेमलूम) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम के तीसरे दिन महिलाओं ने हैंडलूम के बारे में जानकारी हासिल की। भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के निदेशक अनिल चंदोला ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर 45 दिन तक चलेगा। इसमें 30 से अधिक महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रशिणार्थियों को पर 300 रुपये प्रतिदिन मानदेय भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद अपना काम शुरू करने के लिए बुनकर मुद्रा योजना, हथकरघा बुनकर कल्याण योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अभिसरित महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना का भी लाभ दिलवाया जाएगा।